Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 14:40

नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कांपैक्ट कार ‘ग्रैंड आई10’ पेश की, जिसकी कीमत दिल्ली में शोरूम पर 4.29 लाख रुपये से 6.21 लाख रुपये के बीच है। उसे इससे बाजार में अपनी स्थिति के और मजबूत होने की उम्मीद है।
ग्रैंड आई10 के डीजज और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किए गए है। इनमें 1100 सीसी डीजल और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन है। पेट्रोल ग्रैंड आई10 की कीमत 4.29-5.47 लाख रुपये तथा डीजली 5.23-6.41 लाख रुपये के बीच है।
एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बी एस सेवो ने यहां आज यहां संवाददाताओं से कहा कि ग्रैंड आई10 भारतीय बाजार के लिए तैयार की गई वैश्विक स्तर की कार है। हमें उम्मीद है कि ग्रैंड इसकी विशेषताओं और दाम को देखते हुए भारत में तमाम तरह के ग्राहकों की जरूरत पूरी करेगी। कंपनी नए ग्रैंड आई10 के साथ बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की तैयार कर रही है।
समझा जाता है कि हुंडई की यह नई कार मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने इसे आई10 और आई20 के बीच रखा है। इसमें पीछे भी एसी का झरोखा दिया गया है। कार की पिछली खिड़की को भी नया रूप दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 14:40