Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 11:15

वाशिंगटन : भारत में परमार्थ कार्यों को बढ़ावा देने के लिए इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को वर्ष 2012 के प्रतिष्ठित हूवर मेडल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
वर्ष 1930 में शुरु किए गए इस पुरस्कार को हासिल करने वालों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हर्बर्ट हूवर, ड्वाइट आइजेनहॉवर और जेम्स अर्ल कार्टर जैसी हस्तियां शामिल हैं। नि:स्वार्थ भाव से मानवीय सेवा के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
मूर्ति को सिएटल में दो अक्तूबर को आयोजित ‘ग्लोबल ह्यूमन्टेरियन टेक्नॉलोजी कॉन्फ्रेन्स’ में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पहले वर्ष 2008 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। मूर्ति इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली 70 वीं हस्ती हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 11:15