Last Updated: Tuesday, February 12, 2013, 17:12

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लि. ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन सीआर-वी का नया संस्करण पेश किया। इस संस्करण का दाम कंपनी के पुराने मॉडल से 2.7 लाख रुपये कम होगा। कंपनी का मकसद इसके जरिये भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत करना है।
इस वाहन के दो मॉडल 2 लीटर और 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन के होंगे। इसकी कीमत दिल्ली में (एक्स शोरूम) 19.95 लाख रुपये और 23.85 लाख रुपये है।
होंडा कार्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अध्यक्ष हिरोनोरी कनायामा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम पूरी तरह नई सीआर-वी के साथ भारत में नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं।
पिछले कुछ साल से होंडा और उसकी सहायक इकाइयां नए उत्पाद विकसित करने में लगी हैं। कनायामा ने बताया कि इनमें से कुछ नए मॉडल अगले कुछ साल में भारतीय बाजार में आएंगे। हम होंडा के वैश्विक पोर्टफोलियो से नए माडल भारत में पेश करने को प्रतिबद्ध हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 12, 2013, 16:00