Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 15:49
भोपाल : होंडा ने आज मध्यप्रदेश बाजार में अपनी ‘ड्रीम’ श्रंखला की दूसरी मोटरसाइकिल 110सीसी श्रेणी की ‘नीओ’ पेश की है। होंडा के विक्रय एवं विपणन उपाध्यक्ष वाई एस गुलेरिया तथा मध्य क्षेत्र के संभागीय प्रमुख पी राजागोपी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि ‘100-110सीसी’ श्रेणी में ‘ड्रीम नीओ’ अब जन साधारण मोटरसाइकिल सवारों की जरूरतें पूरी करेगी। देश के दो पहिया वाहन बाजार में इस श्रेणी का पचास प्रतिशत हिस्सा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि 44,467 रूपये से शुरू यह मोटरसाइकिल तीन वैरियंट में उपलब्ध है तथा 74 किलोमीटर प्रति लीटर ‘माइलेज’ देती है। यह ‘होंडा ईको तकनीक’ (एचईटी) के चलते हर बार ‘ड्रीम राइड’ का रोमांच देती है। गुलेरिया ने कहा कि होंडा ने 100-110सीसी मोटरसाइकिल श्रेणी में साल दर साल 150 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है तथा वित्त वर्ष 2013-14 में 39.3 लाख दुपहिया बिक्री के साथ हमें 43 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 15:49