Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 18:05

गुड़गांव : जापान की वाहन कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल ‘ड्रीम नियो’ पेश की जिसकी कीमत 43,150 रुपये है और यह देश में उपलब्ध मोटरसाइकिलों में सबसे सस्ती है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की 110 सीसी क्षमता वाला स्कूटर ‘डियो’ अभी तक कंपनी का सबसे सस्ता दोपहिया वाहन था, जिसकी कीमत 44,718 रुपये है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं सीईओ केइतो मुरामात्सु ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं को आकषिर्त करने के लिए ड्रीम नियो होंडा की नयी एवं बेहतरीन पेशकश है। उन्होंने बताया कि नये उत्पादों की पेशकश और नेटवर्क विस्तार के कारण कंपनी ने 100 से 110 सीसी क्षमता वाली मोटरसाइकिल खंड में 150 फीसद तक की वृद्धि का लक्ष्य रखा है।
मुरामात्सु ने कहा कि हम उपभोक्ताओं की मांग पूरी करने को प्रतिबद्ध हैं। वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान कंपनी ने बिक्री में 43 फीसद तक वृद्धि करके कुल 39.3 लाख दोपहिया बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 18:05