होंडा ने 94,000 तक बढ़ाई कार की कीमतें - Zee News हिंदी

होंडा ने 94,000 तक बढ़ाई कार की कीमतें


नई दिल्ली : होंडा सीएल कार्स इंडिया (एचएससीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने बजट 2012-13 में उत्पाद शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव के मद्देनजर अपने सभी मॉडल की कारों की कीमतों में वृद्धि की है। कीमतों में 93,975 रुपए तक का इजाफा किया गया है।

 

कंपनी ने कहा कि 17 मार्च से प्रभावी नई कीमतों के तहत उसकी प्रवेश स्तरीय कांपैक्ट कार ब्रायो 4,000 से 10,000 रुपए तक मंहगी हो गयी है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 3.99 लाख रुपए से 5.2 लाख रुपए के बीच है।

 

इसी तरह जैज 14,972 से 15,000 रुपए तक मंहगी हो कर 5.75 लाख रुपए से 6.31 लाख रुपए में बिक रही है।
कंपनी की मध्यम दर्ज की सेडान की कीमतें 5,000 रुपए से 10,500 रुपए बढ कर 7.1 लाख रुपए से 10.33 लख रुपए के बीच पहुंच गयी हैं।

 

सिविक सेडान 36,000 रुपए से 45,800 रुपए बढ़कर 12.59 लाख रुपए से 14.88 लाख रुपए की हो गयी है।
अकॉर्ड की कीमत अब 20.29 लाख रुपए से 27.37 लाख रुपए के बीच है जो पहले की तुलना में 67,500 से 93,975 रुपए तक अधिक है।

 

बजट में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने उत्पाद शुल्क की मानक दर 10 फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद करने का प्रस्ताव किया है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 19:10

comments powered by Disqus