Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 16:26

नई दिल्ली : कार निर्माता कम्पनी होंडा ने बुधवार को मध्य श्रेणी की कार सिटी का नया संस्करण बाजार में उतारा। दिल्ली में कार की एक्स शो रूम कीमत 6.99 लाख रुपये से 10.22 लाख रुपये के बीच है।
कम्पनी ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक कार में नई खूबियां शामिल की गई हैं। कार में 1.5 लीटर की चार सिलेंडर आई-वीटीईसी इंजन का उपयोग किया गया है। कार एक लीटर में 16.8 किलोमीटर चल सकती है।
कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। हालांकि कार की डिलीवरी जनवरी2012 में शुरू होगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 15, 2011, 09:07