Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 22:34

जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को 25 लाख रुपये की लागत वाले घर पर लिए गए 15 लाख रुपये के कर्ज पर ब्याज दर में एक फीसद की कटौती के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी।
मंगलवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने छोटे एवं मझोले कर्जदारों के लिए होम लोन पर रियायत देने के प्रस्ताव पर फैसला किया।
ज्ञात हो कि वर्ष 2012-13 के लिए बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 25 लाख रुपये तक के होम लोने में 15 लाख रुपये के ब्याज पर एक प्रतिशत की छूट देने का प्रस्ताव किया था।
प्रस्ताव का मतलब था कि यदि आप घर खरीदने के लिए बैंक से 15 लाख रुपये तक का होम लोन लेते हैं और बैंक का होम लोन रेट 11 फीसदी है तो आपसे 10 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा जबकि शेष एक फीसदी ब्याज सरकार बैंक को देगी।
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 22:34