Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 14:31
सिलीगुड़ी : सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी 1,000 करोड़ रुपये मूल्य का अपना पहला करमुक्त बांड निर्गम 15 अक्तूबर को ला सकती है। इस निर्गम के लिए कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास सोमवार को विवरण पुस्तिका जमा कर दी।
एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) एबीएल श्रीवास्तव ने कहा, ‘ हमें1,000 करोड़ रुपये मूल्य के करमुक्त बांड निर्गम के 15 अक्तूबर को आने की उम्मीद है।’
उन्होंने कल शाम संवाददाताओं को बताया कि कंपनी का यह निर्गम एक खेप में आएगा। चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी का निर्माण बजट 3,450 करोड़ रुपये का है जिसमें से करीब 1,831 करोड़ रुपये ऋण के जरिए जुटाने की योजना है।
देश की सबसे बड़ी पनबिजली कंपनी कुल 8,801 मेगावाट क्षमता की करीब 10 परियोजनाओं के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 14:31