Last Updated: Monday, November 28, 2011, 16:15
नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में तेल कीमत नरम पड़ने के मद्देनजर इस सप्ताह पेट्रोल के दाम 1.02 रुपये प्रति लीटर घटाए जाने की संभावना है। यह इस महीने पेट्रोल के दाम में दूसरी बार कटौती होगी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 16 नवंबर को पेट्रोल के दाम 2.22 रुपये प्रति लीटर तक घटाए थे और 30 नवंबर को पेट्रोल की कीमतें और 1.02 रुपये लीटर घटाई जा सकती हैं। 30 नवंबर को कंपनियां पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करेंगी। अभी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 66.42 रुपये लीटर है।
एक उच्च अधिकारी ने कहा कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम औसतन 107 डालर प्रति बैरल रहा, जो पहले पखवाड़े में 115.85 डालर प्रति बैरल थे। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पेट्रोल के दाम में गिरावट आई है। हालांकि, कीमतों में गिरावट को कुछ हद तक रुपये की कमजोरी ने निष्प्रभावी कर दिया जो 52 रुपये प्रति डालर के स्तर तक पहुंच गया। इससे पहले नवंबर के पहले पखवाड़े में डालर के मुकाबले रुपया 49.30 रुपये प्रति डालर पर था।
तेल कंपनियां हर पखवाड़े औसत वैश्विक कीमतों के आधार पर पेट्रोल की कीमतें तय करती हैं। पिछले साल जून में पेट्रोल की कीमतों पर से सरकार ने अपना नियंत्रण हटा लिया था। अधिकारी ने कहा कि तेल कीमतों में 0.85 रुपये प्रति लीटर की कटौती वांछित है, जिसमें सभी करों को छोड़ा गया है। हालांकि, करों को शामिल करें तो कीमतें 1.02 रुपये लीटर तक घट सकती हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 29, 2011, 12:37