1.14 लाख ट्वेरा वाहन वापस लेगी जनरल मोटर्स

1.14 लाख ट्वेरा वाहन वापस लेगी जनरल मोटर्स

नई दिल्ली : जनरल मोटर्स इंडिया ने बुधवार को 1.14 लाख टवेरा गाडि़यां वापस मंगाई हैं। इन बहुउद्देश्यीय वाहनों का विनिर्माण 2005 से 2013 के दरम्यान किया गया है और इनमें धुआं उत्सर्जन प्रणाली में प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुसार कुछ कमियां पाई गई है।

कंपनी उन्हें मुफ्त में ठीक कर वापस करेगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय अधिकारियों ने टवेरा बीएस3 और टवेरा बीएसआई5 की गाडि़यों में उत्सर्जन मानकों के अनुसार खामी के बारे में सूचित किया था।

कंपनी ने कहा है कि जनरल मोटर्स (जीएमआई) 2005 से 2013 के दौरान विनिर्मित शेवरले टवेरा बीएस3 (2.5 लीटर वैरियंट) और बीएस4 (2.0 लीटर) गाडियों को खुद वापस मंगा रही है ताकि इनमें उत्सर्जन और विनिर्देश संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके। कंपनी ने कहा कि उसकी 1,14,000 गाडि़यों को कंपनी के 280 डीलरों के माध्यम से मुफ्त में सुधार के बाद गाडी मालिकों को वापस कर दिया जाएगा। कंपनी ने चार जून से टवेरा बीएस-3 और दो जुलाई से बीएसआई-5 गाडियों का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी थी। उसने कहा है कि यह मामला सुरक्षा का नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 16:35

comments powered by Disqus