1,300 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी

1,300 करोड़ रुपए के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने 1,311 करोड़ रुपए मूल्य के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 21 दिसंबर को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। इन प्रस्तावों से कुल मिलाकर 1,310.60 करोड़ रुपए का एफडीआई आएगा।

जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें मुंबई के हिंदुस्तान पोर्ट लिमिटेड का 440 करोड़ रुपए का भी प्रस्ताव है।

बोर्ड ने अनन्या लाईफकेयर के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड के जरिए 405 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 11, 2013, 18:45

comments powered by Disqus