10 अप्रैल से महंगा होगा अमूल दूध - Zee News हिंदी

10 अप्रैल से महंगा होगा अमूल दूध

आणंद, गुजरात:  गुजरात में अमूल ब्रांड का दूध मंगलवार से 1-2 रपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन फेडरेशन देश के बाकी हिस्सों में दूध के दाम बढाने के बारे में शीघ्र ही फैसला करेगा।

 

फेडरेशन अपना दुग्ध व दुग्ध उत्पाद अमूल ब्रांड में बेचता है। इसने गोल्ड तथा शक्ति दूध के दाम दो रुपये लीटर बढाए हैं जबकि ताजा, स्लिम व ट्रिम दूध के दाम एक रुपये प्रति लीटर बढाने का फैसला किया है।

 

फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी के मुताबिक अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, सौराष्ट्र व कच्छ में कीमतों में वृद्धि 10 अप्रैल से प्रभावी होगी।  सोढी ने कहा कि कीमतों में यह वृद्धि पहले गुजरात में होगी और उसके बाद हम देश के बाकी हिस्सों के बारे में फैसला करेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 10:13

comments powered by Disqus