Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 10:26

मुंबई: द्रमुक के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 107 अंक की गिरावट के साथ खुला। यह लगातार चौथा सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है।
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.22 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,900.88 अंक पर खुला। इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 562.34 अंक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 33.15 अंक श 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,712.80 अंक पर खुला। उपभोक्ता टिकाउ, पूंजीगत सामान, वाहन, तेल एवं गैस तथा बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
द्रमुक के संप्रग सरकार से समर्थन वापस लेने के कारण उत्पन्न राजनीतिक स्थिति को देखते हुए निवेशक सतर्क रूख अपना रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 10:26