Last Updated: Friday, December 14, 2012, 11:40

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : रसोई गैस का सिलेंडर 109 रुपये और महंगा हो सकता है। यदि केंद्र सरकार मौजूदा सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों की संख्या को बढ़ाती है इसके दामों में बढ़ोतरी की जाएगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि सरकार सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या बढ़ाती है तो सिलेंडर के दाम 100 रुपये से ज्यादा महंगे हो जाएंगे। रसोई गैस के सिलेंडर के दाम बढ़ने की वजह सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की संख्या को बढ़ाकर 6 से 9 करना है। इस समय सब्सिडी वाले मात्र छह सिलेंडर एक उपभोक्ता को मिल रहा है।
इस बात की पूरी संभावना है कि गुजरात चुनाव के बाद सब्सिडी वाले सिलेंडर की संख्या बढ़ाकर 6 से 9 की जाएगी। ऐसे में सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। इस बोझ को खत्म करने के लिए ही सिलेंडर के दाम बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इस हफ्ते कांग्रेस की कोर कमेटी में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर फैसला लिए जाने की संभावना है।
First Published: Friday, December 14, 2012, 11:39