Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 10:39
नई दिल्ली : योजना आयोग ने रेल विभाग के लिए 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4,56,743 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी दी है। रेलवे ने बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश के मकसद से 10 लाख करोड़ रुपये की मांग की थी।
रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, इस योजना से हमें प्रमुख परियोजनाओं और नेटवर्क के विस्तार में बहुत मदद नहीं मिलेगी। रेलवे में बुनियादी ढांचे के विकास में निजी क्षेत्र का सहयोग भी बहुत कम रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 10:39