Last Updated: Monday, June 10, 2013, 17:30
मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में तेज गिरावट का असर सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों पर पड़ा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 12 अंक की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रुपए की विनियम दर के टूटकर रिकार्ड नीचे आने से रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद घट गई है। इससे बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया था।
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत मजबूती के साथ की और कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 19,583.58 अंक को छू गया। लेकिन अंतिम पहर यह महज 11.84 अंक उपर 19,441.07 अंक पर बंद हुआ।
हालांकि, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी मंदड़ियों की गिरफ्त से निकलने में विफल रहा और यह 3 अंक नीचे 5,878 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 3.99 अंक ऊपर 11,532.69 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि राजनीतिक मोर्चे पर नए घटनाक्रम के बीच निवेशकों ने सौदों का निपटान किया। रुपया में गिरावट से आईटी कंपनियों की आय बढ़ने की उम्मीद में इनके शेयरों में हुई लिवाली ने बाजार को संभाल लिया।
हालांकि, रुपया में नरमी से रिजर्व बैंक द्वारा दरों में कटौती की उम्मीद घटने से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे। आज रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 58 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 17:30