Last Updated: Friday, December 14, 2012, 21:55
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक शनिवार शाम 8 बजे से 12 घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को भेजे एक एसएमएस के मुताबिक,‘तय रखरखाव गतिविधि के चलते स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं 15 दिसंबर को शाम 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।’
एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल आनलाइन धन हस्तांतरण समेत व्यक्तिगत बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराता है। एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या करीब 1.03 करोड़ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 21:55