Last Updated: Friday, January 13, 2012, 04:41
मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 132 अंक की तेजी के साथ खुला।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 131.48 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,168.99 अंक पर खुला। सेंसेक्स शुक्रवार को 138.35 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.30 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,861.55 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजार में मजबूत रूख के बीच संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आयी। यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने के निर्णय से वैश्विक बाजार में तेजी आयी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 10:12