Last Updated: Tuesday, February 19, 2013, 16:33
मुम्बई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 134.64 अंकों की तेजी के साथ 19,635.72 पर और निफ्टी 41.50 अंकों की तेजी के साथ 5,939.70 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.62 अंकों की तेजी के साथ 19,523.70 पर खुला और 134.64 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 19,635.21 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,671.17 के ऊपरी और 19,457.21 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.00 अंकों यानी की तेजी के साथ 5,900.20 पर खुला और 41.50 अंकों यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 5,939.70 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,947.55 के ऊपरी और 5,883.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 74.40 अंकों की तेजी के साथ 6,729.07 पर और स्मॉलकैप 62.25 अंकों की तेजी के साथ 6,649.73 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (1.90 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.66 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (1.38 फीसदी), बिजली (1.16 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 19, 2013, 16:33