135 पैसे की उछाल के साथ रुपए की वापसी, प्रति डॉलर हुआ 63.20 रुपए

135 पैसे की उछाल के साथ रुपए की वापसी, प्रति डॉलर हुआ 63.20 रुपए

135 पैसे की उछाल के साथ रुपए की वापसी, प्रति डॉलर हुआ 63.20 रुपएमुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 135 पैसे चढ़कर 63.20 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तरह से रुपए में छह कारोबारी सत्रों की गिरावट थम गई।

कारोबारियों का कहना है कि सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक के बयानों के बाद घरेलू मुद्रा को बल मिला। रुपया गुरुवार को कारोबार के दौरान अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 65.56 रुपए प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था।

सुबह रुपया 64.30 रुपए पर ऊंचा खुला। शेयरों में शुरुआती गिरावट से यह 64.75 रुपए तक टूटा। हालांकि बाद में यह 135 अंक चढकर 63.20 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह किसी एक कारोबारी सत्र में रुपए में दशक भर में दूसरी सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले 18 मई 2009 को इसमें 152 रुपये का उछाल आया था।

स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक के प्रबंध निदेशक अगम गुप्ता ने कहा,‘राष्ट्रीयकृत बैंक डॉलर बेच रहे हैं, संभवत: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से। कंपनियों ने भी आज डॉलर बेचा क्योंकि उन्हें लगता है कि सरकार तथा भारतीय रिजर्व बैंक मुद्रा बाजार में उतार-चढाव पर काबू पाने के लिए गंभीर हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 19:44

comments powered by Disqus