Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 04:57
मुंबई : कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई सतत लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 140 अंक की मजबूती के साथ 17,618.35 पर खुला। 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 140.20 अंक अथवा 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,618.35 अंक पर खुला। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में करीब 420 अंक की तेजी आयी है।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.25 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,361.15 अंक पर खुला।
कारोबारियों के अनुसार एशियाई बाजार में तेजी के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई सतत लिवाली से बाजार में तेजी देखी जा रही है। धातु, बैंकिंग और आईटी समेत सभी क्षेत्र के शेयरों में तेजी दर्ज देखी जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 10:27