Last Updated: Monday, March 25, 2013, 10:10

मुंबई : मौजूदा निचले स्तर पर कोषों की लिवाली से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 148 अंक की बढ़त के साथ खुला। एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से भी यहां धारणा को बल मिला।
इससे पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में गिरावट आई थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 0.79 प्रतिशत या 148 अंक की बढ़त के साथ 18,883.60 अंक पर खुला। पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स ने 835 अंक गंवाए हैं।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 54.20 अंक या 0.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,705.55 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि मौजूदा निचले स्तर पर कोषों की लिवाली तथा एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख से यहां सेंसेक्स में तेजी आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 10:10