151 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स - Zee News हिंदी

151 अंक गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई: सेंसेक्स के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा। सेंसेक्स आज खुला भी गिरावट के साथ और बंद भी गिरावट के साथ ही हुआ। सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 17151 और निफ्टी 51 अंक गिरकर 5188 पर बंद हुए।

 

कारोबार खत्म होने तक बाजार रुपये के झटके से उबर नहीं पाए और निफ्टी 5200 के नीचे बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प 7.5 फीसदी, टीवीएस मोटर 5.5 फीसदी, मारुति सुजुकी 3.25 फीसदी, बजाज ऑटो 2 फीसदी, एमएंडएम 2 फीसदी गिरे।

 

बेसल 3 नियमों की वजह से बैंक शेयरों में 1.75 फीसदी की गिरावट आई। टाटा स्टील, कोल इंडिया, डीएलएफ, टाटा पावर, जिंदल स्टील, एनटीपीसी, एमएंडएम 3-1.5 फीसदी कमजोर हुए। रुपये में कमजोरी का फायदा आईटी-तकनीकी शेयरों को मिला।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 16:35

comments powered by Disqus