Last Updated: Monday, April 9, 2012, 04:45
मुंबई: एशियाई बाजारों से कमजोरी के रख के बीच विदेशी कोषों की सतत बिकवाली के कारण बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को शुरआती कारोबार में 161 अंक टूटा।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के पहले ही पांच मिनट में 161.61 अंक टूटकर 17,324.41 अंक दर्ज किया गया। बुधवार को इसमें 11.40 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी।
गुरूवार व शुक्रवार को बाजार बंद रहा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरआती कारोबार में 50.35 अंक टूटकर 5,272.55 अंक दर्ज किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 10:16