Last Updated: Friday, March 23, 2012, 11:14
मुंबई: गुरुवार की भारी गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार का दिन सेंसेक्स के लिए अच्छा रहा। सेंसेक्स शुक्रवार को खुला भी बढ़त के साथ और बंद भी चढ़कर ही हुआ।
सेंसेक्स 165 अंक चढ़कर 17362 और निफ्टी 50 अंक चढ़कर 5278 पर बंद हुए। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देख गया । जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 405 अंकों की भारी गिरावट पर बंद हुआ था।
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में हल्की मुनाफावसूली दिखी। हालांकि, सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी की तेजी पर बंद हुए।
छोटे और मझौले शेयरों में 0.75-0.5 फीसदी की तेजी आई। छोटे शेयरों में कल्याणी स्टील, वॉरेन टी, आईनॉक्स लेजर 10.25-9.5 फीसदी मजबूत हुए। हफ्ते के कारोबार में सेंसेक्स 0.7 फीसदी और निफ्टी 0.8 फीसदी कमजोर हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 16:48