18 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

18 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 18.24 अंकों की तेजी के साथ 19,182.26 पर तथा निफ्टी 7.50 अंकों की तेजी के साथ 5,685.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 14.04 अंकों की तेजी के साथ 19,178.06 पर खुला और 18.24 अंकों या 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 19,182.26 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,306.51 के ऊपरी और 19,141.68 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.50 अंकों की तेजी के साथ 5,682.40 पर खुला और 7.50 अंकों यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 5,685.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 5,721.00 के ऊपरी और 5,661.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 14.52 अंकों की तेजी के साथ 5,443.56 पर और स्मॉलकैप 15.58 अंकों की तेजी के साथ 5,193.61 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। धातु (2.67 फीसदी), बैंकिंग (0.97 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.90 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (0.61 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.58 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 16:38

comments powered by Disqus