18 पैसे की गिरावट पर खुला रुपया

18 पैसे की गिरावट पर खुला रुपया

18 पैसे की गिरावट पर खुला रुपयामुंबई: अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डालर की तुलना में रुपया आज 18 पैसे की गिरावट के साथ 56.29 प्रति डालर पर खुला। इस तरह लगातार चौथे सत्र में रुपये में कमजोरी का रुख बना हुआ है।

फारेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में यूरो की तुलना में डालर की मजबूती और यहां शेयर बाजारों के गिरावट के साथ खुलने की वजह से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। कल रुपया 14 पैसे के नुकसान के साथ 56.11 प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 11:07

comments powered by Disqus