Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 04:28
मुंबई: विदेशी संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 185 अंक की गिरावट के साथ खुला। एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।
सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 307 अंक की बढ़त दर्ज हुई थी। शुरुआती कारोबार में यह 184.83 अंक या 1.04 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,567.85 अंक पर आ गया। पूंजीगत वस्तुओं और बैंकिंग वर्ग के शेयर सबसे अधिक दबाव में थे।
इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 59.15 अंक या 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,326.05 अंक रह गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 09:59