1900 अरब डॉलर का होगा मोबाइल उद्योग - Zee News हिंदी

1900 अरब डॉलर का होगा मोबाइल उद्योग



बार्सिलोना : वैश्विक मोबाइल उद्योग के 2015 तक बढ़कर 1,900 अरब डालर का होने का अनुमान है जो फिलहाल 1,500 अरब डालर है। जीएसएम एसोसिएशन के एक अनुसंधान में यह निष्कर्ष निकाला गया है।

 

इसके अनुसार सेवा प्रदाताओं की आय का इसमें बड़ा हिस्सा होगा और उनकी भागीदारी बढ़कर 1,100 अरब डालर की हो जाएगी जो फिलहाल 984 अरब डालर की है। इसमें कहा गया है कि अगले चार साल में मोबाइल उद्योग पूंजीगत मद में 793 अरब डालर निवेश करेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 14:50

comments powered by Disqus