Last Updated: Monday, November 21, 2011, 04:37
मुंबई: यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के बीच एशियाई बाजारों में कमजोर रूख से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 191 अंक की गिरावट के साथ खुला।
मुद्रास्फीति में वृद्धि के कारण आर्थिक वृद्धि पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशक सतर्क रूख अपना रहे हैं जिसका असर बाजार पर पड़ रहा है।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 191.22 अंक की गिरावट के साथ 16,180.29 अंक पर खुला।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.25 अंक या 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,847.55 अंक पर खुला। बाजार विश्लेषकों के अनुसार यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के गहराने के बीच एशियाई बाजारों में कमजोर रूख का असर बाजार पर पड़ा।
उनका कहना है कि मुद्रास्फीति में तेजी से आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ सकता है। इससे बुनियादी ढांचा तथा बैंकों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 21, 2011, 10:07