194 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

194 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

194 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्समुंबई : ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा की गई लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 194 अंक की बढ़त के साथ खुला। भारतीय रिजर्व बैंक अगले हफ्ते मौद्रिक समीक्षा करेगा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 194.08 अंक उपर 19,603.77 अंक पर खुला। पिछले दो सत्र में यह 77 अंक से अधिक टूटा है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.10 अंक चढ़कर 5,940 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि 18 दिसंबर को होने वाली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में निवेशकों की शेयरों की लिवाली से बाजार की धारणा मजबूत हुई।

इसके अलावा एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार से भी मजबूती को बल मिला। इस बीच हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.37 प्रतिशत चढ़ा और जापान का निक्की 0.22 प्रतिशत टूटकर खुला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 11, 2012, 10:08

comments powered by Disqus