Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 10:54
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: 2 जी स्पेक्ट्रम मामले में रिलायंस टेलिकॉम लिमिटेड की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। इस मामले में रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को कोर्ट मे समन भेजकर गवाह बनने के लिए कहा था जिसके खिलाफ अनिल अंबानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
अंबानी ने अपनी याचिका में कहा है कि 2जी घोटाले की जांच लगभग पूरी हो गई है ऐसे में गवाह बनने के लिए समन का मतलब हम समझ नहीं पा रहे हैं। अनिल अंबानी को दिल्ली की एक अदालत ने 26 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने को कहा है।
अदालत का यह निर्देश अनिल और उनकी पत्नी टीना अंबानी को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर तलब करने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (आरटीएल) की याचिका पर उच्चतम न्यायालय के मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला करने के कुछ ही घंटे बाद आया।
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 10:54