Last Updated: Wednesday, August 21, 2013, 18:38
नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय ने 2जी मामले से संबंधित कुछ याचिकाओं पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इन याचिकाओं में मांग की गई थी कि सर्वोच्च न्यायालय अप्रैल 2011 के अपने उस आदेश को वापस ले, जिसमें उसने 2जी मामलों की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के किसी भी आदेश के खिलाफ सुनवाई करने से दिल्ली उच्च न्यायालय को रोक दिया था। याचिकाकर्ताओं में रिलायंस टेलीकॉम भी शामिल है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. एस. सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मौके पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि मामले में जुर्म की व्यापकता को देखते हुए अदालत ने यह आदेश देना मुनासिब समझा था कि 2जी अदालत के आदेशों के खिलाफ कोई भी याचिका केवल उसी के सामने लाई जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 21, 2013, 18:38