2जी: कोर्ट में पेशी के लिए अनिल अंबानी को सम्मन|Anil Ambani

2जी: कोर्ट में पेशी के लिए अनिल अंबानी को सम्मन

2जी: कोर्ट में पेशी के लिए अनिल अंबानी को सम्मननई दिल्ली : रिलायंस एडीएजी चेयरमैन अनिल अंबानी को 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाला मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की विशेष अदालत के समक्ष सरकारी गवाह के तौर पर 26 जुलाई को पेश होने को सोमवार को सम्मन जारी किया गया।

सीबीआई ने अनिल अंबानी सहित 5 गवाहों की एक सूची अदालत को सौंपी। अदालत के सूत्रों के मुताबिक, विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने इन गवाहों को जारी किए जाने वाले सम्मन पर दस्तखत कर दिए हैं।

अनिल अंबानी के अलावा सीबीआई ने अनंत राज इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष (वित्त) योगेश शर्मा को अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए 24 जुलाई को बुलाया है। आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी देवेंद्र चंदावरकर और केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के विशेषज्ञ दीपक आर हांडा को गवाई के लिए 25 जुलाई को पेश होने को कहा गया है। चंदावरकर पहले भी पेश हो चुके हैं।

अदालत को सौंपी गई गवाहों की सूची में अनिल अंबानी का बयान 26 जुलाई को दर्ज किए जाने की संभावना है, जबकि सीएफएसएल के एक अन्य विशेषज्ञ विजय वर्मा को भी उसी दिन बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि अदालत ने 19 जुलाई को अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी एवं 11 अन्य को इस मामले में गवाह बनाने का सीबीआई का अनुरोध स्वीकार लिया था।

इससे पहले, रिलायंस टेलीकाम लिमिटेड ने अंबानी को सरकारी गवाह के तौर पर बुलाने के निचली अदालत के आदेश को आज ही उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 22, 2013, 18:47

comments powered by Disqus