2जी घोटाले के लपेटे में अब प्रमोद महाजन भी

2जी घोटाले के लपेटे में अब प्रमोद महाजन भी

2जी घोटाले के लपेटे में अब प्रमोद महाजन भी ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर सीबीआई एक चार्जशीट दाखिल करने वाली है। यह चार्जशीट तीन निजी सेल्युलर कंपनियों और पूर्व सरकारी अधिकारियों के खिलाफ दायर की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस चार्जशीट में दिवंगत भाजपा नेता प्रमोद महाजन का भी नाम शामिल होगा। प्रमोद महान एनडीए सरकार में दूरसंचार मंत्री थे और उस समय 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कथित धांधली हुई थी। एक अखबार ने सीबीआई सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि प्रमोद महाजन ने घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने इस मामले में पत्रकार व पूर्व दूरसंचार मंत्री अरुण शौरी को क्लीन चिट दे दी है। शौरी 2003-04 के बीच दूरसंचार मंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में दूरसंचार विभाग के पूर्व सचिव श्यामलाल घोष, भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्व निदेशक जेआर गुप्ता का नाम शामिल है। साथ ही भारती एयरटेल, हचसन एस्सार (अब वोडाफोन), स्टर्लिंग सेल्लुयर कंपनी के भी नाम होंगे।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक प्रमोद महाजन के कहने पर ही पूर्व अधिकारियों ने अतिरिक्त स्पेक्ट्रम का आवंटन किया था। सीबीआई के मुताबिक आरोपी नौकरशाहों ने महाजन के कहने पर तीन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस साजिश को अंजाम दिया था। ये कंपनियां दिल्ली और मुंबई की है।

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 11:20

comments powered by Disqus