Last Updated: Friday, April 12, 2013, 16:22

नई दिल्ली : दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने शुक्रवारकको को कहा कि कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह या वित्त मंत्री पी चिदंबरम का 2जी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है।
संयुक्त संसदीय समिति द्वारा 2जी मामले में प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को क्लीन चिट दिये जाने की संभावना से जुड़ी खबरों के बारे में पूछे गए सवाल पर सिब्बल ने तल्ख लहजे में कहा,‘क्लीनचिट दी जा सकती है, इससे क्या मतलब है आपका? सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम हमेशा से आपको यह बताते रहे हैं और यही मामला है।’
सिब्बल एक समारोह के मौके पर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
संयुक्त संसदीय समिति में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य यशवंत सिन्हा ने एक अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों पर समिति के समक्ष उपस्थित होकर स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया था।
सिन्हा ने एक दिन बाद मांग की कि चिदंबरम को भी समिति के सामने पेश होना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
हालांकि, संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी सी चाको जो कांग्रेस के सदस्य है, ने प्रधानमंत्री को समिति के सामने पेश होने के लिए पत्र लिखने के मामले में सिन्हा पर निशाना साधा।
चाको ने कहा था, ‘संयुक्त संसदीय समिति का कोई सदस्य प्रधानमंत्री को कैसे पत्र लिख सकता है? फैसला समिति को करना है। यह सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है और संसदीय प्रक्रिया के मानदंडों के खिलाफ है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 16:22