2जी नीलामी अभी पूरी नहीं : चिदम्बरम

2जी नीलामी अभी पूरी नहीं : चिदम्बरम

2जी नीलामी अभी पूरी नहीं : चिदम्बरमनई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने शुक्रवार को कहा कि दूसरी पीढ़ी (2जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी अभी पूरी नहीं हुई है और नीलामी प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सरकार को ठोस लाभ होगा। दूरसंचार से सम्बंधित मंत्री समूह के अध्यक्ष चिदम्बरम ने कहा कि 2जी नीलामी के अभी-अभी समाप्त हुए चक्र को सफल या विफल नहीं कहा जा सकता, क्योंकि नीलामी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।

चिदम्बरम ने संवाददाताओं से कहा कि नीलामी प्रक्रिया अभी अधूरी है। अभी चार और जीएसएम सर्किल, सीडीएमए सर्किल बचे हैं। मार्च से पहले अभी और नीलामियां होंगी।

चिदम्बरम ने कहा कि कीमत का पता नीलामी प्रक्रिया के जरिए चला है, जो कि अभी पूरी नहीं हुई है। हम यह नहीं कह सकते कि बाजार द्वारा लगाई गई कीमत सफलता या विफलता नहीं है।

चिदम्बरम की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पिछले दो दिनों के दौरान हुई नीलामी को फ्लाप शो करार दिया गया, क्योंकि सरकार अनुमानित 40,000 करोड़ रुपये हासिल नहीं कर पाई।

चिदम्बरम ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया पूरी होने पर सरकार को ठोस शुद्ध लाभ होगा और एक बार में लिए जाने वाले स्पेक्ट्रम शुल्क को समाहित कर दिया जाएगा।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार को अबतक नीलामी से और 18 स्पेक्ट्रम धारकों से एक बार में लिए गए शुल्क से 17,343 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं।

सिब्बल ने कहा कि हमें स्पेक्ट्रम की बिक्री से 9,407 करोड़ रुपये तथा 18 स्पेक्ट्रम धारकों से एक बार में लिए गए शुल्क से 7,936 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 16:59

comments powered by Disqus