Last Updated: Friday, November 16, 2012, 21:54

अहमदाबाद : भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि 2जी नीलामी का विफल होना यह संकेत देता है कि मौजूदा संप्रग सरकार की निगरानी में अर्थव्यवस्था कितनी बुरी स्थिति में पहुंच गई है।
यहां एक कार्यक्रम के दौरान जेटली ने कहा,‘2जी नीलामी की विफलता दूरसंचार क्षेत्र के कुप्रबंधन नतीजा है। यह बताता है कि केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को किस दिशा में पहुंचा दिया है।’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा,‘कोई भी जिम्मेदार सरकार को इसको लेकर चिंतित होना चाहिए, आत्म-अवलोकन करना चाहिए लेकिन संप्रग मंत्री तथा प्रवक्ता इस बात से खुश हैं कि 2जी नीलामी विफल हो गई है।’
उन्होंने कहा, ‘वे कल्पना नहीं कर सकते कि इस विफलता से राजकोषीय घाटा बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’ दो दिन चली 2जी नीलामी से सरकार को कुल 9,407.64 करोड़ रुपए की बोली प्राप्त हुई। यह सरकार की आय प्राप्ति की उम्मीद का एक तिहाई है। सरकार नीलामी से न्यूनतम 28,000 करोड़ रुपए प्राप्त करने की उम्मीद कर रही थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 16, 2012, 21:54