‘2जी नीलामी में आधार कीमत ऊंची रखना भूल’

‘2जी नीलामी में आधार कीमत ऊंची रखना भूल’

‘2जी नीलामी में आधार कीमत ऊंची रखना भूल’नई दिल्ली : 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के कुछ ही दिनों बाद योजना आयोग के अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने इसकी ऊंची आधार कीमत तय करने को ‘भूल’ बताया है और कहा कि इसी वित्त वर्ष में प्रस्तावित दूसरी नीलामी के लिए आधार कीमत पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

गौरतलब है कि इसी माह हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये आधार कीमत तय करने वाले मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) में अहलूवालिया भी सदस्यत थे। अहलूवालिया ने कल यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नीलामी में जो स्पेक्ट्रम नहीं बिक सका है उसको फिर नीलामी पर चढाने से पहले आधार कीमत पर फिर से विचार किया जाना चाहिए।

उन्होंने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने खुद ही इस मुद्दे को उठाया है कि इस स्तर पर आधार कीमत रखना एक भूल थी। मेरा मानना है कि यह पहले से ही लग रहा था कि आधार कीमत बहुत ऊंची है। सरकार इस नीलामी से मात्र 9,407.64 करोड़ रुपये ही जुटा पाई जबकि लक्ष्य न्यूनतम 28,000 करोड़ रुपए का था।

अहलूवालिया ने कहा कि आधार कीमत निर्धारित करने के लिए कई दौर की बातचीत हुई थी और समूह ने दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा सुझाए गए आधार कीमत 18,000 करोड़ रुपये को कम करके 14,000 करोड़ रुपये कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 16:19

comments powered by Disqus