2जी: पीएमओ अधिकारी ने पीएम-राजा में पत्र व्यवहार की पहचान की

2जी: पीएमओ अधिकारी ने पीएम-राजा में पत्र व्यवहार की पहचान की

2जी: पीएमओ अधिकारी ने पीएम-राजा में पत्र व्यवहार की पहचान कीनई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक अधिकारी ने आज दिल्ली की अदालत में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच नवंबर-दिसंबर 2007 के दौरान 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर हुए पत्र व्यवहार की पहचान की।

पीएमओ में सेक्शन अफसर पुष्पेंद्र कुमार अदालत में सीबीआई के गवाह के रूप में हाजिर हुए। उन्होंने मामले में मुख्य आरोपी राजा के 2 नवंबर, 2007 तथा 26 दिसंबर, 2007 को प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्रों की पहचान की।

कुमार ने विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी को बताया कि उन्होंने सीबीआई को 9 मार्च, 2011 को पत्र भेजकर इन पत्र व्यवहार का उल्लेख किया था। मैंने सीबीआई के साथ जो पत्र व्यवहार किया उसमें ए राजा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2 नवंबर, 2007 को लिखा पत्र भी था। इसी तरह उसी तारीख को एक राजा द्वारा प्रधानमंत्री को लिखा पत्र भी था। इसमें ए राजा द्वारा प्रधानमंत्री को 26 दिसंबर, 2007 को लिखा पत्र भी शामिल था। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 26, 2012, 23:34

comments powered by Disqus