Last Updated: Friday, February 3, 2012, 12:36

मुंबई : सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर जिन कंपनियों के दूरसंचार लाइसेंस रद्द किए गए थे, शुक्रवार को भी उनके शेयरों में गिरावट जारी रही। जबकि निवेशकों का मानना है कि उनके ग्राहक इस निर्णय से अप्रभावित कंपनियों की तरफ जा सकते हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सबसे अधिक गिरावट आइडिया सेलुलर के शेयरों में देखने को मिली। आइडिया के शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 94.5 रुपये रहा।
स्वान टेलीकॉम की स्वामित्व वाली डीबी रियल्टी के शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 61.55 रुपये रहा। कम्पनी के प्रमोटर शाहिद बलवा 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सह आरोपी हैं। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में 122 स्पेक्ट्रम लाइसेंस के आवंटन के निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रद्द करने के बाद से शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
इस निर्णय से प्रभावित एक अन्य विडियोकॉन के शेयर 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 171.70 रुपये रहा। जबकि यूनिटेक 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 25.05 रुपये था। यहां तक कि प्रभावित कम्पनियों में शामिल नहीं होने के बावजूद रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भी 3.66 फीसदी की गिरावट के साथ 93.55 रुपये थे। जबकि भारती एयरटेल 2.34 फीसदी की वृद्धि के साथ 395 रुपये था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 18:06