2जी मामला: टीना अंबानी ने 23 अगस्त की पेशी से छूट की अर्जी दी

2जी मामला: टीना अंबानी ने 23 अगस्त की पेशी से छूट की अर्जी दी

2जी मामला: टीना अंबानी ने 23 अगस्त की पेशी से छूट की अर्जी दी नई दिल्ली : रिलायंस एडीए समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी ने 2जी मामले में की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में 23 अगस्त को हाजिर होने के आदेश से छूट की अर्जी लगायी है। टीना ने कहा है कि उस दिन उनके पहले से तय कुछ और काम हैं लिहाजा उन्हें उस दिन की पेशी से छूट दी जाए। टीना को अनिल अंबानी के साथ अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अदालत ने तलब किया है।

टीना अंबानी की ओर से विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी की अदालत में दायर अर्जी में कहा गया है, अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं की वजह से मेरे से 23 अगस्त, 2013 को दिल्ली आना संभव नहीं है। सीबीआई के वकील केके गोयल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह मुकदमे को लम्बा खींचने जैसा है। उन्होंने कहा कि अनिल अंबानी ने भी इसी तरह की अपील दायर की है। गोयल ने कहा, हम अपना जवाब दायर करेंगे। यह एक तरह से मुकदमे को खींचने जैसा है। श्री अंबानी ने भी इसी तरह की अपील दायर कर समय मांगा है, और अब श्रीमती अंबानी समय चाहती हैं। हम इस पर बहस करेंगे। अदालत ने इस अर्जी पर बहस के लिए 21 अगस्त की तारीख तय की है।

टीना ने अपने एक पृष्ठ के आवेदन में 23 अगस्त को पेश होने से छूट मांगते हुए इसके लिए कोई नई तारीख तय करने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं निजी रूप से पेश होने से छूट मांगते हुए यह आग्रह करती हूं कि आप इसके लिए नई तारीख सितंबर, 2013 के अंत या अक्तूबर 2013 तय करें, जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को जारी समन उन्होंने 6 अगस्त को प्राप्त किया। अदालत ने अनिल और टीना को समन जारी कर इस मामले में उनका बयान दर्ज करने को अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में क्रमश: 22 अगस्त और 23 अगस्त को पेश होने को कहा है। इससे पहले अनिल जिन्हें 26 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होना था ने अपने पहले से तय कारोबारी प्रतिबद्धताओं की वजह से निजी रूप से पेश होने से छूट मांगी थी। अदालत ने 25 जुलाई को उनकी अपील स्वीकार करते हुए अपने बयान दर्ज करने के लिए अदालत के समक्ष 22 अगस्त को पेश होने को कहा था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 17:03

comments powered by Disqus