Last Updated: Friday, July 19, 2013, 16:13
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: 2जी मामले में पटियाला हाउस की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सीबीआई की याचिका पर रिलायंस के अनिल अंबानी और टीना अंबानी को बतौर गवाह बुलाने की इजात दे दी है। अनिल और टीना अंबानी को कोर्ट में हाजिर होकर अब इस मामले में गवाही देनी होगी। सीबीआई ने दोनों को बतौर गवाह पेश करने की इजाजत मांगी है।
गौर हो कि गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान सरकारी वकील यूयू ललित ने कहा कि अनिल अंबानी को स्वान टेलीकॉम में रिलायंस एडीएजी कंपनियों की 990 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के बारे में पता था। अनिल अंबानी एडीएजी ग्रुप के चैयरमैन हैं। उनकी कंपनी रिलायंस टेलीकॉम के तीन सीनियर अधिकारियों को 2जी घोटाले के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था। इन पर स्वॉन टेलीकॉम के जरिये लाइसेंस हासिल करने और तय कोटे से ज्यादा स्पेक्ट्रम हासिल करने का आरोप है।
जांच एजेंसी का कहना था कि एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस निवेश से संबंधित पहलुओं पर प्रकाश डाल सकेंगे।
First Published: Friday, July 19, 2013, 16:13