Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 08:44
नई दिल्ली : देश का निर्यात वित्त वर्ष 2011-12 में इसके पिछले साल के मुकाबले 21 प्रतिशत बढ़कर 303.7 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। यह निर्धारित 300 डालर के लक्ष्य से थोड़ा अधिक है। वाणिज्य मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में आयात 32.1 प्रतिशत बढ़कर 488.6 अरब डॉलर रहा। इससे व्यापार घाटा बढ़कर रिकार्ड 184.9 अरब डॉलर हो गया।
मार्च महीने के दौरान निर्यात 5.71 प्रतिशत गिरकर 28.68 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 24.2 प्रतिशत बढ़कर 42.58 अरब डॉलर हो गया। इससे व्यापार घाटा 13.9 अरब डॉलर रहा। आलोच्य महीने में तेल आयात 32.45 प्रतिशत बढ़कर 15.83 अरब डॉलर जबकि गैर-तेल आयात 19.91 प्रतिशत बढ़कर 26.75 अरब डॉलर रहा।
वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान तेल का आयात 46.88 प्रतिशत बढ़कर 155.63 अरब डॉलर रहा जबकि गैर-तेल आयात 26.23 प्रतिशत बढ़कर 263.80 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने कहा है कि बढ़ता व्यापार घाटा अर्थव्यवस्था के लिये गंभीर चुनौती है। सरकार ने 2011-12 के लिये निर्यात लक्ष्य 300 अरब डॉलर रखा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 14:16