2012 में मिलेंगी 5 लाख नौकरियां - Zee News हिंदी

2012 में मिलेंगी 5 लाख नौकरियां

नई दिल्लीः नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस साल पांच लाख नई नौकरियां सृजित होंगी। विशेषज्ञों का मनना है कि दुनिया भर में आर्थिक उठापटक के बावजूद 2012 रोजगार के मामले में खुशियां लेकर आएगा।

 

इतना ही नहीं उनका कहना है कि कर्मचारियों की सैलरी में दहाई में बढ़ोतरी होगी। ग्लोबहंट के डायरेक्टर सुनील गोयल का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा और सरकार की नीतियां सही दिशा में चलती रही तो सभी क्षेंत्रों में पांच लाख से ज्यादा नौकरियां सृजित होंगी।

 

2011 में भारत के जॉब मार्केट में शुरू में काफी अनिश्चितता रही लेकिन बाद में हालात सुधरे। कंपनियों ने सतर्क होकर रोजगार दिया। लेकिन इस साल स्थिति कहीं बेहतर रहेगी।

 

एलिक्सिर कंसल्टिंग की वाइस प्रेसीडेंट मोनिका त्रिपाठी के मुताबिक अकेले आईटी सेक्टर में 2012 में तीन लाख नौकरियां सृजित होंगी। इस साल 7से8 प्रतिशत तक ज्यादा रोजगार मिलेंगे।

 

एक दूसरे एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले साल ब्याज दरें ऊपर के स्तर पर रहीं जिसका बुरा असर उद्योगों पर पड़ा। लेकिन इस साल ये गिरेंगी और इसका बेहतर असर जॉब मार्केट पर पड़ेगा।

 

 

First Published: Monday, January 2, 2012, 14:02

comments powered by Disqus