2012-13 में चालू खाते का घाटा 4.2% रहेगा: रंगराजन

2012-13 में चालू खाते का घाटा 4.2% रहेगा: रंगराजन

2012-13 में चालू खाते का घाटा 4.2% रहेगा: रंगराजननई दिल्ली : प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परषिद (पीएमईएसी) के चेयरमैन सी रंगराजन ने आज कहा कि चालू खाते का घाटा (सीएडी) मौजूदा वित्त वर्ष 2012-13 में पिछले वर्ष के समान 4.2 प्रतिशत रहेगा।

रंगराजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चालू खाते का घाटा पिछले साल के बराबर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.2 प्रतिशत रहेगा।’’ उल्लेखनीय है कि चालू खाते का घाटा सितंबर तिमाही में रिकार्ड जीडीपी का 5.4 प्रतिशत रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में निर्यात क्षेत्र बेहतर रहेगा।’’ रंगराजन ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई), विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), बाह्य वाणिज्यिक उधारी या प्रवासी भारतीय जमा चालू खाते के घाटे को पूरा करने के लिये पर्याप्त है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 2, 2013, 21:52

comments powered by Disqus