2012-13 में 8% वृद्धि का लक्ष्य हो: मोंटेक - Zee News हिंदी

2012-13 में 8% वृद्धि का लक्ष्य हो: मोंटेक


नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की राय में अप्रैल-मार्च 2012-13 में देश को आठ प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य रखना चाहिए। चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि सात प्रतिशत रहने का अनुमान है जबकि पिछले वित्त वर्ष घरेलू अर्थव्यवस्था का विस्तार 8.5 प्रतिशत था।

 

अहलूवालिया ने कहा, अगले साल तक आठ फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रखना चाहिए और उसके बाद से हम और तेज वृद्धि कर सकते हैं। मेरे हिसाब से राजकोषीय घाटे को फिर से कम करने का संकेत इस बार के बजट की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात होगी।

 

उन्होंने कहा, आर्थिक वद्धि को उबारना इस बार के बजट में सरकार का उद्देश्य होना चहिए वृद्धि की रफ्तार में सुधार हो। मध्य मार्च में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में यह बहुत महत्वपूर्ण संकेत होगा। सरकार ने वैश्विक बाजारों में नरमी के अलावा देश में उच्च मुद्रास्फीति और धीमी पड़ती औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर जैसे कारणों से पिछले माह चालू वित्त वर्ष की वृद्धि के अनुमानों वृद्धि के अनुमान को घटा कर 7.5 फीसदी कर दिया है। वित्त वर्ष 2010-11 में भारतीय अर्थव्यवस्था का विस्तार 8.5 फीसदी था।

 

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान आर्थिक वृद्धि 7.3 फीसदी रही। वित वर्ष 2011-12 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के दौरान वृद्धि घटकर दो साल के न्यूनतम स्तर 6.9 फीसदी पर आ गई।

 

अहलूवालिया ने कहा, बुनियादी ढांचा की दिक्कतें हम कितनी हद तक दूर कर सकते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि बजट कितना भरोसा दे सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए अर्थव्यवस्था को आठ फीसदी की वृद्धि की राह पर लाने की कोशिश करना तर्कसंगत होगा। अहलूवालिया ने कहा कि निकट भविष्य में हमारा लक्ष्य होना चाहिए निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रो में ज्यादा निवेश की स्थिति पैदा करना।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 17:57

comments powered by Disqus