22 कंपनियों ने आईपीओ रद्द किए - Zee News हिंदी

22 कंपनियों ने आईपीओ रद्द किए



नई दिल्ली : बाजार में मंदी के माहौल को देखते हुए कम से कम 22 कंपनियों ने इस वित्तीय वर्ष में आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में उतरने का अपना इरादा रद्द कर दिया है।

एसएमसी ग्लोबल सिक्युरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन कंपनियों ने इस वित्त वर्ष में आईपीओ नहीं लाने का फैसला किया है, उनमें ज्यादातर रियल्‍टी तथा पावर सेक्‍टर की हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पूंजी बाजार में खराब स्थिति और मंदी के दौर को देखते हुए 22 कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना फिलहाल टाल दी है। गौर हो कि इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल चुकी थी।

इस तरह की कंपनियों में स्टरलाइट एनर्जी, जिंदल पावर, लोढा डेवलपर्स, एंबियास रीयल इस्टेट, कुमार अर्बन डेवलपर्स, नेप्चून डेवलपर्स व रहेजा यूनिवर्सल शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 4, 2011, 20:40

comments powered by Disqus