22 मई के बाद महंगा होगा पेट्रोल-डीजल! - Zee News हिंदी

22 मई के बाद महंगा होगा पेट्रोल-डीजल!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: बजट सत्र के खत्म होने के बाद आम लोगों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक  22 मई के बाद जब बजट सत्र खत्म हो जाएगा तब पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है।

 

सूत्रों का कहना है कि 22 मई के बाद पेट्रोल 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है।

 

इसकी वजह यह बताई जा रही है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां अगर पहले पेट्रोल या डीजल महंगा करती हैं, तो संसद की कार्यवाही पर असर पड़ेगा क्योंकि 22 मई को बजट सत्र का दूसरा चरण खत्म होने वाला है।

 

सूत्रों के मुताबिक 22 मई के बाद तेल कंपनियों की बैठक हो सकती है। पेट्रोल और डीजल के दाम कितने बढ़ाया जाए, तब इस पर अंतिम फैसला किया जाएगा।

First Published: Thursday, May 17, 2012, 21:21

comments powered by Disqus